चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के एक ओवर में जमकर रन बटोरे। उथप्पा ने कहा कि उन्हें लगा कि मैक्सवेल को टार्गेट करने का यही सही समय है और इसी वजह से उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट लगाए।
ग्लेन मैक्सवेल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुरूआत में काफी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने अपने पहले दो ओवरों में सिर्फ 10 रन दिए। यही वजह रही कि कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 13वें ओवर में एक बार फिर उनको गेंदबाजी सौंपी लेकिन ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। उथप्पा ने मैक्सवेल के इस ओवर में 3 छक्के जड़ दिए और काफी रन बटोरे।
मुझे लगा कि मैक्सवेल को टार्गेट करने का यही सही समय है - रॉबिन उथप्पा
इस बारे में बात करते हुए उथप्पा ने मैच के बाद कहा "जब ग्लेन मैक्सवेल अपना तीसरा ओवर लेकर आए तो मुझे लगा कि उनके खिलाफ रन बनाने का ये सही मौका है। भले ही बाउंड्री उस तरफ बड़ी थी। एक ऑफ स्पिनर गेंदबाजी कर रहा था, इसलिए मैंने उनके खिलाफ ताबड़तोड़ शॉट खेलने की कोशिश की। जब स्पिनर्स आते थे तो मैं शिवम दुबे को स्ट्राइक देने की कोशिश करता था और पेसर्स के खिलाफ खुद स्ट्राइक लेने के लिए कहता था।"
आपको बता दें कि रॉबिन उथप्पा ने आरसीबी के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 50 गेंदों में 9 छक्के और 4 चौकों की मदद से 88 रनों की धुआंधार पारी खेली। शिवम दुबे ने भी उनका अच्छा साथ दिया। दुबे ने 46 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौकों की मदद से 95 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 210 के पार पहुंचाया।