केकेआर (KKR) के खिलाफ मुकाबले में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को बल्लेबाजी में मौका नहीं मिलने को लेकर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि सरफराज को कोई इंजरी नहीं थी। केवल एक प्लान के तहत उन्हें बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजा गया और इससे ज्यादा कुछ नहीं था।
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 44 रनों से हरा दिया। पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। जिसके बाद ऋषभ पंत ने खुद को तीसरे नंबर पर प्रमोट किया। इस दौरान ललित यादव, रोवमेन पॉवेल, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन सरफराज खान को नहीं भेजा गया।
मुझसे कप्तान ने कहा और मैं बल्लेबाजी के लिए चला गया - शार्दुल ठाकुर
पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में शार्दुल ठाकुर ने कहा कि उनका फोकस पूरी तरह से गेम पर था। जब कप्तान ने उनसे कहा तो वो बल्लेबाजी के लिए चले गए। स्पोर्ट्सकीड़ा के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,
सरफराज को कोई इंजरी नहीं थी। मेरे हिसाब से वो तीसरे नंबर से ही बल्लेबाजी के लिए तैयार बैठे थे, लेकिन मुझे लगता है कि एक रणनीति के तहत उनसे बल्लेबाजी नहीं कराई गई। ये मुकाबला काफी रोमांचक था। मैंने इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया कि क्या हो रहा है और क्या नहीं हो रहा। ऋषभ पंत ने मुझसे कहा कि अगले नंबर पर तुम्हें जाना है तो मैं चला गया।
आपको बता दें कि सरफराज से पहले शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को प्रमोट करने की रणनीति दिल्ली कैपिटल्स के काम आयी। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर तेजी से 49 रनों की साझेदारी की और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।