पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा है कि अगले आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपनी कमियों को दूर करते हुए वापसी करेगी। अख्तर को भरोसा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स फिर से अपने पुराने रंग में दिखाई देगी। इस सीजन चेन्नई प्लेऑफ़ से बाहर हो गई है।स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में अख्तर ने कहा कि कवि रूमी की एक प्रसिद्ध कहावत है कि जब दुनिया आपको घुटनों तक धकेलती है, तो आप प्रार्थना करने के लिए एक आदर्श स्थिति में होते हैं। वे एक बड़ी फ्रेंचाइजी हैं और मुझे यकीन है कि वे अपनी समस्याओं को दूर करने जा रहे हैं। उन्होंने बहुत सारी गलतियाँ की हैं और उनका ड्रेसिंग रूम इस सीजन में कभी भी बरकरार नहीं रहा। कप्तानी के मुद्दे ने बहुत भ्रम पैदा किया। यह एक लंबी कहानी है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे एक अच्छी, मजबूत वापसी करेंगे और अगले सीजन में अपनी छाप छोड़ेंगे।राजस्थान रॉयल्स ने पिछले कुछ मैचों में हार का सामना किया है। इसे लेकर अख्तर ने कहा कि कई बार प्लेऑफ़ से पहले मैचों में हारना अच्छा होता है, इससे आपको गलतियों में सुधार करने का मौका मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे 1999 का विश्व कप याद है। हम प्रतिभा के मामले में सर्वश्रेष्ठ टीम थे, हम फाइनल में पहुंचे। लेकिन हम बेवजह फाइनल में हार गए और वह कड़वी याद अभी भी मेरे दिमाग में है।Chennai Super Kings@ChennaiIPLComing together as a pride for the last day of practice! Watch the wholesome vibe of the camp filled with pawsitivity! #RRvCSK #Yellove #WhistlePodu 🦁1668174Coming together as a pride for the last day of practice! Watch the wholesome vibe of the camp filled with pawsitivity! 📹➡️#RRvCSK #Yellove #WhistlePodu 🦁💛 https://t.co/jdNGwMN3hWराजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शुक्रवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। राजस्थान ने इस सीजन 13 मैचों में 8 मैच जीते हैं और प्लेऑफ़ में लगभग जगह बना चुके हैं। अंतिम मैच में जीत दर्ज कर वे अपने अंकों की स्थिति और ज्यादा मजबूत करने का प्रयास करेंगे। दूसरी तरफ चेन्नई की टीम साख बचाने के लिए खेलेगी।