आईपीएल (IPL) के प्लेऑफ़ और फाइनल मैच में बाधा उत्पन्न होने की स्थिति में नतीजा सुपर ओवर से निकाला जाएगा। अगर मैच खेलने की स्थिति नहीं होती है, तो लीग चरण के अनुसार तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता माना जाएगा। इस प्रोसेस को प्लेऑफ़ और फाइनल मैचों के लिए लागू होगा।देश के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कोलकाता शहर में भी अगले कुछ दिनों में भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्वानुमान को देखते हुए मैच की आधिकारिक शुरुआत के संबंध में निर्धारित 200 मिनट के अलावा दो घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया है। मैच में देरी होती है तो बिना ओवर की कटौती हुए 9 बजकर 40 मिनट तक मुकाबला शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा अहमदाबाद में आईपीएल का फाइनल मैच रात 10 बजकर 10 मिनट तक बिना ओवर काटे शुरू किया जा सकता है। इसके बाद शुरू होने पर ओवर काटे जाएंगे।आईपीएल गाइडलाइन के अनुसार छोटे मैच के लिए हर टीम को पांच ओवर बैटिंग का मौका देते हुए 5-5 ओवर का मुकाबला आयोजित कराया जा सकता है। अगर निर्धारित दिन पांच ओवर का मैच भी नहीं होता है और परिस्थितियां अनुमति देती है, तो सुपर ओवर से मैच का नतीजा निकाला जाएगा। एलिमिनेटर और क्वालीफायर मैचों में ऐसा किया जाएगा।Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraIPL 2022 Final will have a reserve day. Qualifier 1, Eliminator and Qualifier 2 results will be determined on a Super Over if there's rain interruption. If no Super Over also possible then League Stage Table standing will be considered.6637305IPL 2022 Final will have a reserve day. Qualifier 1, Eliminator and Qualifier 2 results will be determined on a Super Over if there's rain interruption. If no Super Over also possible then League Stage Table standing will be considered.यदि मौसम 29 मई को आईपीएल 2022 का फाइनल पूरा होने से रोकता है, तो रिजर्व डे की मदद से खेल को जारी रखने की अनुमति दी जाएगी। गाइडलाइंस में कहा गया है कि मैच रिजर्व डे पर उस जगह से फिर से शुरू होगा, जहां से इसे निर्धारित दिन पर रोका गया था। अगर रिजर्व डे पर भी मैच निर्धारित समय तक पांच-पांच ओवर का भी नहीं होता है तो परिस्थितियों के अनुसार सुपर ओवर होगा।