चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को पूरा भरोसा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में निराशाजनक शुरुआत के बावजूद उनकी टीम वापसी करने में सक्षम है। कैरेबियन दिग्गज का मानना है कि सपोर्ट करने वाले टीम मैनेजमेंट का होना ऐसी परिस्थिति में और भी फायदे की चीज होती है।
सीएसके ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ब्रावो बता रहे हैं कि कैसे निराशाजनक शुरुआत के बावजूद उनकी टीम वापसी कर सकती है। ब्रावो ने कहा,
यह कहने की जरूरत नहीं है कि हम ऐसी परिस्थिति में पहली बार पड़े हैं। हमें पता है कि इससे कैसे निकलना है। जब आपके पास ऐसा मैनेजमेंट और मालिक हों जो मैदान के बाहर के प्रेशर को समझते हों तो चीजें और आसान हो जाती हैं। अच्छी शुरुआत नहीं कर पाने वाली टीम के लिए यह फायदे की चीज है क्योंकि किसी अन्य फ्रेंचाइजी में ढेर सारी मीटिंग होने लगती और टीम बंट जाती तो चीजें हाथ से निकल सकती थीं।
रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली सीएसके की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। सीएसके को छह में से पांच मैचों में हार मिली है।
"हमारे पास सबसे अधिक लॉयल फैनबेस है और सीएसके ने कभी उन्हें नीचा नहीं दिखाया है" - ब्रावो
ब्रावो ने इस चीज को भी याद दिलाया है कि किस प्रकार उनकी टीम को फैंस का प्यार मिलता है और वे जब भी खेलते हैं तो मैदान में येलो जर्सी की संख्या काफी अधिक रहती है। ब्रावो ने कहा,
हमारे फैंस ने लगातार हमें सपोर्ट किया है। मैं जितनी मात्रा में येलो जर्सी देख रहा हूं वह देखकर मुझे आश्चर्य नहीं है क्योंकि हमारे पास सबसे लॉयल फैंस हैं और हम जानते हैं कि सीएसके ने उन्हें कभी निराश नहीं किया है। हमें आपके सपोर्ट की जरूरत है तो लगातार हमें सपोर्ट करते रहिए।