आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कई टीमों को विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के कारण कॉम्बिनेशन को लेकर परेशानी करना पड़ रहा है। कुछ ऐसी ही समस्या का दिल्ली कैपिटल्स (DC) को भी पहले मुकाबले में सामना करना पड़ा था। हालांकि इस टीम को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी निखिल चोपड़ा (Nikhil Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। चोपड़ा के मुताबिक जब दिल्ली के विदेशी खिलाड़ी आ जायेंगे तो यह एक खतरनाक टीम बन जायेगी।
दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वाड में शामिल ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श तथा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया प्रमुख विदेशी खिलाड़ी हैं। मार्श जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे और अपनी चोट की रिकवरी शुरू करेंगे, जबकि नॉर्खिया भी 7 अप्रैल के मुकाबले में अपनी टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं। जबकि डेविड वॉर्नर 6 अप्रैल के बाद ही टीम में शामिल होंगे।
खेलनीति पॉडकास्ट में दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वाड को लेकर निखिल चोपड़ा ने कहा,
मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स एक अच्छी टीम है। जब दिल्ली के विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे तो वे खतरनाक साइड होंगे। इसके बारे में मुझे कोई शक नहीं।
पहले मैच में केवल दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरने के बावजूद टीम ने पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात देते हुए टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज किया।
राजस्थान और पंजाब की टीमें मजबूत लग रही हैं - निखिल चोपड़ा
दूसरी टीमों के बारे में चर्चा करते हुए निखिल चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स को मजबूत टीमों के रूप में चुना। उन्होंने कहा,
गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में राजस्थान का कॉम्बिनेशन बहुत मजबूत दिख रहा है। गेंदबाजी विभाग में उनके पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर भी हैं। यहां तक कि पंजाब भी मजबूत दिख रही है।
इस बार नई टीम के द्वारा टूर्नामेंट जीतने के बारे में पूछे जाने पर पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
इस सीजन टूर्नामेंट में केवल एक आईपीएल विजेता कप्तान है, जो मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा हैं। रविंद्र जडेजा द्वारा एमएस धोनी की जगह लेने के साथ कोई अन्य ट्रॉफी जीतने वाला कप्तान नहीं है। तो चलिए आशा करते हैं।