लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच बने मोहसिन खान कौन हैं?

मोहसिन खान ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
मोहसिन खान ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने प्रभावित किया और 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। मोहसिन खान को इस धाकड़ प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा भी रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के सम्भल से आने वाले 23 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से मौजूदा सत्र में आईपीएल में पदार्पण किया। वह दो ओवर की गेंदबाजी कर पाए क्योंकि टाइटंस ने पांच विकेट से मैच जीत लिया। मोहसिन को अपना दूसरा मौका पाने के लिए लगभग एक महीने तक इंतजार करना पड़ा और 24 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में अपनी क्षमता को उजागर करने में सफल रहे। मुंबई के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 1 विकेट झटका और अब दिल्ली के खिलाफ उनके खाते में 4 विकेट आए हैं।

मोहसिन कुछ समय से आईपीएल का हिस्सा हैं। उन्हें 2018 में मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा था और 2020 में उनके 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर फिर से उनको शामिल किया गया। हालांकि उन्होंने पांच बार की चैंपियन के लिए कभी कोई मैच नहीं खेला। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 2022 की मेगा नीलामी में उनके आधार मूल्य 20 लाख रुपये में खरीदा था।

घरेलू स्तर पर वह उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं और 2020 में मध्य प्रदेश के खिलाफ प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। उन्होंने मैच में 68 रन देकर दो विकेट झटके। अब आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को 6 रन के अंतर से जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया है। आने वाले समय में वह लखनऊ के लिए प्रमुख गेंदबाजों में से एक के रूप में सामने आ सकते हैं।

Quick Links