आईपीएल 2022 (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में राशिद खान (Rashid Khan) के खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राशिद खान जैसे प्रमुख गेंदबाज से आप इससे कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस आईपीएल सीजन टीम की ये पहली हार है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही और कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया।
राशिद खान उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा "ये मैच काफी अलग तरह का रहा, क्योंकि आपको लगता है कि इस टीम की गेंदबाजी काफी अच्छी है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। राशिद खान को अपनी पुरानी टीम के खिलाफ केवल एक ही विकेट मिला और हार्दिक पांड्या भी केवल एक ही विकेट हासिल कर पाए। लोकी फर्ग्युसन ने अपने चार ओवरों के स्पेल में करीब 50 रन दे दिए। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मोहम्मद शमी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कोई विकेट नहीं निकाल पाए। आप राशिद खान से काफी ज्यादा उम्मीद करते हैं लेकिन वो यहां पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।"
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा "अभी तक ऐसा होता था कि गुजरात टाइटंस पावरप्ले में दो से चार विकेट चटका देती थी। लेकिन इस बार पूरे मैच में वो केवल दो ही विकेट ले पाए। ऐसा लगा कि इतनी बेहतरीन गेंदबाजी में अब वो धार नहीं रही।"
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने इससे पहले तक तीन मुकाबलों में 9 विकेट पावरप्ले में चटकाए थे लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ उन्हें अपने पहले विकेट के लिए 9वें ओवर तक इंतजार करना पड़ा।