तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह की घातक गेंदबाजी की उससे पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा काफी प्रभावित हैं। उन्होंने मार्क वुड के गेंदबाजी की काफी तारीफ की और कहा कि वो जब तक आईपीएल में खेलेंगे पर्पल कैप की रेस में बने रहेंगे।
लखनऊ में खेले गए आईपीएल (IPL) 2023 के तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) को 50 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 193/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स पूरे ओवर खेलकर 143/9 का ही स्कोर बना पाई। मार्क वुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट लिए और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिला दी।
मार्क वुड आईपीएल 2023 के बेस्ट तेज गेंदबाज हो सकते हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक मार्क वुड जब तक खेलेंगे वो ऐसी ही गेंदबाजी करते रहेंगे। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मेरे शब्दों को लिखकर रख लीजिए - जब तक मार्क वुड खेलेंगे वो पर्पल कैप की रेस में बने रहेंगे। भले ही वो आईपीएल का पूरा सीजन ना खेलें लेकिन जब तक वो खेलेंगे ऐसे ही कातिलाना गेंदबाजी करते रहेंगे। उनकी गेंदों को खेलना नामुमिकन सा हो रहा था। उन्होंने पांच विकेट चटका दिए और बल्लेबाजों को डराया-धमकाया। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वो इस टूर्नामेंट के बेस्ट तेज गेंदबाज भी साबित हो सकते हैं।
आपको बता दें कि मैच के बाद मार्क वुड ने बताया कि ओस की वजह से गेंदबाजी में दिक्कतें आ रही थीं और वो ज्यादा लंबी छलांग नहीं लगा रहे थे। मार्क वुड के मुताबिक पिछली बार मैं सीएसके के लिए खेला था और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था लेकिन इस बार मैं अपना इम्पैक्ट डालना चाहता था। केएल राहुल ने मेरे लिए चीजें सिंपल रखीं और मोर्न मोर्कल के साथ जो प्लानिंग की थी उससे काफी मदद मिली। मैदान गीला हो जाने की वजह से मैं ज्यादा लंबी छलांग नहीं लगा रहा था।