गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL) के पहले मुकाबले के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर एम एस धोनी इस पहले मैच में नहीं खेलते हैं तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।
IPL 2023 की शुरुआत आज से होने वाली है और इस सीजन का पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि इस बड़े मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है और कप्तान एम एस धोनी चोट की वजह से शायद इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इससे सीएसके के सामने समस्या पैदा हो सकती है।
बेन स्टोक्स को आकाश चोपड़ा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चुना
उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे को ओपनर के तौर पर चुना। उन्होंने दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को तीसरे नंबर पर जगह दी है और चौथे पायदान पर मोईन अली को रखा है। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आकाश चोपड़ा ने अंबाती रायडू को रखा है। अजिंक्य रहाणे को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाने की बात कही है।
आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा और ड्वेन प्रिटोरियस का चयन इसके बाद किया है। वहीं एम एस धोनी को इन खिलाड़ियों से बाद में बल्लेबाजी कराने की बात कही है। इसके बाद दीपक चाहर और सिमरनजीत सिंह को उन्होंने चुना है। प्रशांत सोलंकी और तुषार देशपांडे में से किसी एक प्लेयर का चयन आकाश चोपड़ा ने किया है।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मुकाबले में जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी लेकिन अगर एम एस धोनी नहीं खेलते हैं तो फिर उनके ये एक बड़ा झटका होगा।