IPL 2023 - अब यही चार टीमें प्लेऑफ में जाएंगी...पूर्व क्रिकेटर ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

LSG की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है
LSG की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है

आईपीएल 2023 (IPL) में कौन-कौन सी वो चार टीमें होंगी जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में जो चार टीमें प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में मौजूद हैं वहीं प्लेऑफ में भी जाएंगी और अब प्वॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। जो टीमें इस वक्त टॉप पर मौजूद हैं उनके ही आगे जाने की संभावना है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुक्रवार को मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर एक बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने पंजाब किंग्स को बड़े अंतर से हराया और प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर आ गए। अब पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स, दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स, तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस और चौथे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स है।

अब प्वॉइंट्स टेबल में बदलाव की संभावना कम है - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा के मुताबिक यही चारों टीमें प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई करेंगी। अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा,

लखनऊ की टीम अब दूसरे पायदान पर आ गई है और इसलिए उनको बधाई। इस वक्त आप जो टॉप-4 देख रहे हैं लग रहा है कि टेबल ऐसा ही रहेगा। बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना कम ही है।

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 56 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 19.5 ओवर में 201 रन बनाकर सिमट गई। टीम की तरफ से केवल अथर्व तायड़े ही बेहतरीन बल्लेबाजी कर पाए। लखनऊ की तरफ से नवीन उल हक ने 3 और यश ठाकुर ने 4 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment