अक्षर पटेल (Axar Patel) के बैटिंग ऑर्डर को लेकर दिल्ली कैपिटल्स को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अक्षर पटेल को लेकर दिल्ली कैपिटल्स टीम पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम सही तरह से अक्षर पटेल का प्रयोग नहीं कर पा रही है और उन्हें बल्लेबाजी के लिए काफी बाद में भेजा जा रहा है।
अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। वो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे रहे हैं। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जब टीम को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जरूरत थी, तब अक्षर पटेल को काफी बाद में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। उन्होंने आकर 14 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और मैच दिल्ली के हाथ से जा चुका था।
अक्षर पटेल को रोककर रखना काफी बड़ी गलती थी - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स की इस रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा "दिल्ली वाले आखिर कर क्या रहे हैं ? क्या आप अक्षर पटेल को सही तरह से यूज नहीं कर सकते हैं ? इस बात को आप लोग क्यों नहीं समझ पा रहे हैं कि ये बल्लेबाज काफी फॉर्म में है और ये पिच इसे काफी पसंद है। मिचेल मार्श के रन बनाने के बावजूद, सच्चाई ये है कि अगर किसी ने जिम्मेदारी के साथ बैटिंग की है और जो अच्छी तरह से अटैक कर सकते हैं वो अक्षर पटेल हैं। आप ये मैच 22 रन से हार गए और अक्षर पटेल से पहले जो तीन बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए गए, उन्होंने 22 गेंद पर सिर्फ 22 रन ही बनाए।"
आकाश चोपड़ा के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स की रणनीति समझ से बाहर है कि क्यों उन्होंने अक्षर पटेल को रोककर रखा।