चेन्नई सुपर किंग्स की टीम (CSK) आईपीएल 2023 (IPL) के फाइनल में पहुंच गई है। टीम ने गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं सीएसके को मिली इस शानदार जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जैसे इस पूरे टूर्नामेंट का आयोजन धोनी के लिए ही कराया गया था।
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पहले क्वालीफायर मुकाबले में हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 157 रन ही बना पाई और सीएसके ने 15 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब चेन्नई की टीम आईपीएल की ट्रॉफी जीतने से बस एक कदम दूर है।
एम एस धोनी का जादू हर तरफ है - आकाश चोपड़ा
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में मिली सफलता को लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
14 साल, 10 फाइनल और चार ट्रॉफी। ऐसा लगता है कि आईपीएल में जो 'पी' है उसका मतलब पीला है। सीएसके की टीम एक और बार फाइनल में पहुंच गई है। ये एम एस धोनी का जादू है। ये टीम काफी अलग है। माही का मैजिक काफी अलग है। ऐसा लगता है कि इस बार पूरा टूर्नामेंट एम एस धोनी के लिए ही हुआ था। पिछले साल वो 9वें स्थान पर रहे थे और इस साल दूसरे स्थान पर रहे और अब फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। धोनी को नमन है।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने एम एस धोनी की अगुवाई में अभी तक चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। अब टीम के पास पांचवी बार खिताब पर कब्जा जमाने का मौका है।