पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स टीम (Delhi Capitals) पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की टीम बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल का सही तरह से प्रयोग नहीं कर पाई। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर यही अक्षर पटेल, एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में होते तो शायद इस टूर्नामेंट के सबसे बेस्ट खिलाड़ी वही होते।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2023 का सीजन अच्छा नहीं रहा। टीम अपने ज्यादातर मुकाबले हार गई और प्वॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर रही। हालांकि अक्षर पटेल ने जरूर जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से अपना अहम योगदान दिया। अक्षर पटेल ने 283 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी लिया। कई मौकों पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए अकेले उन्होंने फाइट किया।
हालांकि कई बार ऐसा लगा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम शायद अक्षर पटेल का पूरी तरह से फायदा नहीं उठा पाई, क्योंकि उनको मौके कम दिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अक्षर पटेल को अच्छी तरह से यूज नहीं किया गया।
धोनी की टीम में होने पर अक्षर पटेल IPL 2023 के बेस्ट खिलाड़ी होते - आकाश चोपड़ा
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान अक्षर पटेल को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा "पहला प्लेयर जो मेरे दिमाग में आता है, जिसने जबरदस्त प्रदर्शन भी किया उसे मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर्स की लिस्ट में होना चाहिए था। कल्पना कीजिए अगर ये खिलाड़ी एम एस धोनी की टीम में होता तो शायद इस टूर्नामेंट का सबसे बेस्ट प्लेयर होता और वो अक्षर पटेल हैं। उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका ही नहीं मिल रहा था।"
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा "आपको हैरानी होगी कि ये फैसले कौन ले रहा था। आपके पास कप्तान के रूप में डेविड वॉर्नर हैं। इसके अलावा डगआउट में रिकी पोंटिंग, सौरव गांगुली, शेन वॉटसन, जेम्स होप्स, अजित अगरकर और प्रवीण आमरे जैसे दिग्गज हैं। इतना बड़ा थिंक-टैंक होने के बावजूद आप ये तरीका नहीं खोज पाए कि अपने बेस्ट प्लेयर से कैसे उसका बेस्ट निकलवाना है।"