आईपीएल 2023 (IPL) का सीजन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए काफी निराशाजनक रहा है। टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि आने वाले साल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक दिल्ली को अपने कोच और कप्तान दोनों में बदलाव करना पड़ सकता है।
दरअसल रिकी पोंटिंग इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं। इसके अलावा सौरव गांगुली, शेन वॉटसन, अजित अगरकर जैसे दिग्गज भी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं। वहीं ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद डेविड वॉर्नर को इस सीजन दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2023 में 11 में से अभी तक केवल 4 ही मैच जीत पाई है और अंक तालिका में इस वक्त वो सबसे नीचे हैं। ऐसे में टीम का इस साल प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल है।
दिल्ली कैपिटल्स को अगले साल कोचिंग स्टाफ में बदलाव करना पड़ेगा - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन जिस तरह से इस सीजन रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अगले साल उनके कोच और कप्तान में बदलाव देखने को मिल सकता है।
उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा "मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये सीजन अब खत्म हो गया है। अब आप 14 प्वॉइंट तक ही पहुंच पाएंगे और आपका नेट रन रेट भी अच्छा नहीं है। आने वाले साल में अब शायद दिल्ली को अपने कोच और कप्तान में बदलाव करना पड़े। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो फिर मुझे काफी हैरानी होगी। ये मेरी व्यक्तिगत राय है। मैं किसी की बुराई नहीं कर रहा लेकिन इस साल जो टीम की रणनीति रही है वो मेरी समझ से बाहर रही है।"