आईपीएल 2023 के आगाज से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (LSG) को लेकर पूर्व दिग्गज ओपनर आरोन फिंच (Aaron Finch) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि लखनऊ की टीम इस बार प्लेऑफ तक नहीं पहुंचेगी। आरोन फिंच के मुताबिक लखनऊ की गेंदबाजी में उतना दमखम नहीं है और इसी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले सीजन ही डेब्यू किया था और अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ तक का सफर तय किया। हालांकि, प्लेऑफ में उन्हें आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन टीम चाहेगी कि पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराकर कम से कम प्लेऑफ तक पहुंचा जाए और फिर ट्रॉफी भी अपने नाम की जाए।
आरोन फिंच ने लखनऊ की डेथ बॉलिंग को बताया कमजोर
हालांकि आरोन फिंच का मानना है कि लखनऊ की टीम प्लेऑफ में नहीं जा पाएगी। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा "मुझे लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में उनकी डेथ बॉलिंग को लेकर थोड़ी वीकनेस नजर आ रही है। उनके पास मिडिल ओवर्स के लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन हैं। कई जबरदस्त ऑलराउंडर भी हैं लेकिन डेथ ओवर्स की बात करें तो वहां पर उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी।"
लखनऊ सुपर जायंट्स की अगर बात करें तो ऑक्शन के दौरान उन्होंने कई बेहतरीन प्लेयर्स का चयन किया था। उन्होंने डेनियल सैम्स और रोमारियो शेफर्ड जैसे विदेशी ऑलराउंडर पर भरोसा दिखाया था। वहीं दिग्गज अमित मिश्रा को भी अपने साथ जोड़ा है।
आईपीएल 2023 के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स का पूरा स्क्वाड इस प्रकार है
केएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हूडा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक।