दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जिस तरह की गेंदबाजी की उससे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान आरोन फिंच काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि इशांत शर्मा इतने सफल क्यों हैं। फिंच के मुताबिक इशांत इस उम्र में भी अतिरिक्त स्किल डेवलप कर रहे हैं और इसी वजह से वो इतनी सफलता हासिल कर रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में बेहतरीन जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 130 रन ही बना पाई। हालांकि इसके बावजूद टीम ने बेहतरीन तरीके से इस टार्गेट को डिफेंड किया और गुजरात टाइटंस को सिर्फ 125 रन ही बनाने दिए। दिल्ली की जीत के हीरो इशांत शर्मा रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में 12 रनों को डिफेंड कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। इशांत शर्मा ने आखिरी ओवर में केवल 6 रन दिए और खतरनाक बल्लेबाज राहुल तेवतिया का अहम विकेट अपने नाम किया।
इशांत शर्मा नकल बॉल अच्छी तरह से डालते हैं - आरोन फिंच
आरोन फिंच ने इशांत शर्मा के गेंदबाजी की काफी तारीफ की है। मैच के बाद उन्होंने कहा,
जो लोग भी इशांत शर्मा को जानते हैं वो उनके लिए काफी खुश होंगे। इस उम्र में भी आकर वो इतनी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और उनके पास काफी एक्सपीरियंस है। उन्होंने एक्स्ट्रा स्किल डेवलप की है और अब नकल बॉल बेहतरीन तरीके से डालते हैं। उन्हें अपनी स्किल का ईनाम मिल रहा है।
आपको बता दें कि इशांत शर्मा के गेंदबाजी की काफी तारीफ हो रही है। मैच के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी उनके गेंदबाजी की तारीफ की। वॉर्नर ने कहा कि इशांत शर्मा दिन-ब-दिन यंग होते जा रहे हैं और जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं।