पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL) के मुकाबले में रिली रोसो ने जिस तरह की धुआंधार पारी खेली, उससे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। उन्होंने रिली रोसो के इस बल्लेबाजी की काफी तारीफ की है और कहा कि उन्हें काफी खुशी हुई है कि रोसो ने आखिरकार आईपीएल में बल्ले से बेहतर किया।
रिली रोसो ने आईपीएल में पहली बार अर्धशतक लगाने का कारनामा किया। उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच 2014 में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था लेकिन अभी तक उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं आई थी। 2014 और 2015 में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। हालांकि आईपीएल में वो पहली बार 2011 में आ गए थे लेकिन उस सीजन एक भी मैच में नहीं खेल पाए थे। इस सीजन भी वो लगातार फ्लॉप हो रहे थे लेकिन पंजाब के खिलाफ 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
आरोन फिंच ने रिली रोसो के बल्लेबाजी की तारीफ की
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान आरोन फिंच ने रिली रोसो के बल्लेबाजी की काफी तारीफ की। उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
रिली रोसो काफी बड़े बल्लेबाज हैं। वो पहली ही गेंद से हिट कर सकते हैं। जब एक बार वो हिट करने लगते हैं तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि वो ग्राउंड में हर तरफ शॉट लगाते हैं। मुझे नहीं लगता है कि पंजाब किंग्स ने रिली रोसो के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की। वो एक क्लास प्लेयर हैं और मुझे खुशी है कि आईपीएल में उन्होंने इस तरह की पारी खेली।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 15 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। रिली रोसो ने 37 गेंद पर 82 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 198 रन तक ही पहुंच पाई। टीम के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 48 गेंद पर 94 रन बनाए लेकिन जीत नहीं दिला सके। इस तरह से पंजाब किंग्स की टीम अब लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।