गुजरात टाइटंस के युवा स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmed) को लेकर टीम के प्रमुख बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नूर अहमद की काफी तारीफ की और कहा कि जब वो एक्सपीरियंस हासिल कर लेंगे तो फिर राशिद खान जैसे बड़े गेंदबाज बन जाएंगे।
नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 37 रन देकर 3 विकेट लिए। इसमें सूर्यकुमार यादव का अहम विकेट शामिल है जो काफी बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे थे। वहीं टिम डेविड को भी उन्होंने बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।
नूर अहमद को नेट्स में पिक करना काफी मुश्किल होता है - अभिनव मनोहर
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनव मनोहर ने नूर अहमद की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा "राशिद खान और नूर अहमद को नेट में पिक करना काफी मुश्किल होता है। डेढ़ साल हो गए हैं और अभी भी मैं नूर अहमद को पिक नहीं कर पाता हूं। इसी वजह से जब कोई नया बल्लेबाज उनके सामने खेलता है तो फिर उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अभी उनके पास उतना अनुभव नहीं है, जैसे ही वो एक्सपीरियंस हासिल कर लेंगे वो राशिद खान जितने बेहतर बॉलर बन जाएंगे।"
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 55 रनों से बड़ी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि टीम का स्कोर एक समय 13वें ओवर में 101/4 था और ऐसा लग नहीं रहा था कि गुजरात की टीम 200 का टार्गेट हासिल कर पाएगी। लेकिन इसके बाद अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ने धुआंधार बल्लेबाजी करके 200 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट खोकर 152 रन तक ही पहुंच पाई और गुजरात ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया।