चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आईपीएल के आगामी सीजन में अपने रोल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एम एस धोनी (MS Dhoni) उन्हें जो भी रोल देंगे, वो जिस भी पोजिशन के लिए खेलने को कहेंगे वो वहीं पर खेलेंगे।
आईपीएल के इस सीजन में रहाणे चेन्नई की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2022 में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलता हुआ नजर आया था। पिछले सीजन में रहाणे ने केकेआर के लिए 7 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 19 की साधारण औसत से 133 रन बनाये थे। इस वजह से फ्रेंचाइजी ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया था। आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में चेन्नई ने रहाणे को 50 लाख में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था।
कप्तान जहां कहेंगे, मैं वहीं पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं - अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे के मुताबिक वो एक ओपनर हैं लेकिन मैनेजमेंट उन्हें जहां कहेगा वहां पर वो बल्लेबाजी करेंगे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा "मैं हमेशा से एक ओपनर रहा हूं। मैंने टी20 में हमेशा ओपनिंग ही की है, इसलिए मेरे रोल में कोई अंतर नहीं है। इसलिए मैनेजमेंट और कप्तान मुझसे जो कहेगा मैं वही करुंगा। मेरे लिए टीम सबसे ऊपर है। इसलिए मुझे जहां भी मौका मिलेगा, मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करुंगा।"
आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे आईपीएल के पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा रहे हैं और अब तक 14 सत्र खेल चुके हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने 158 मैच खेले हैं, जिसमें 30.86 की औसत से 4074 रन बनाये हैं। रहाणे ने ये रन 120.68 के स्ट्राइक रेट से बनाये हैं। दुनिया की सबसे महंगी लीग में रहाणे दो शतक और 28 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।