दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच अजित अगरकर ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह आईपीएल 2023 (IPL) के लिए टीम में शामिल किए गए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पंत जैसे दिग्गज को रिप्लेस करना आसान नहीं होता है लेकिन अभिषेक पोरेल ने अपने पहले मैच में काफी प्रभावित किया है। जिस तरह से एनरिक नॉर्टजे के खिलाफ उन्होंने कीपिंग की वो काफी शानदार है।
दरअसल आईपीएल 2023 से ऋषभ पंत के बाहर दोने के बाद बंगाल के विकेटकीपर खिलाड़ी अभिषेक पोरेल को दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल किया गया था। अभिषेक पोरेल अभी 20 साल के हैं और उन्होंने कुल 16 फर्स्ट क्लास, तीन लिस्ट ए और और चार टी20 मुकाबले खेले हैं। अभिषेक के पास अभी तक भले ही उतना ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं है लेकिन अपने पहले मैच में विकेटकीपिंग से उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया।
अभिषेक पोरेल ने काफी बेहतरीन एप्रोच दिखाया है - अजित अगरकर
अजित अगरकर का भी मानना है कि अभिषेक ने काफी अच्छी कीपिंग की। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,
ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी को रिप्लेस करना हमेशा ही काफी मुश्किल होने वाला था लेकिन जो प्लेयर उपलब्ध होते हैं आपको उनके साथ जाना होता है। अभिषेक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उनका एप्रोच काफी शानदार था। किसी युवा खिलाड़ी का जो इस लेवल पर मुकाबले खेला नहीं है उसका इस तरह से एप्रोच दिखाना हमारे लिए काफी बड़ा पॉजिटिव है। एनरिज नॉर्टजे काफी तेज डालते हैं लेकिन उनके खिलाफ भी उन्होंने अच्छी कीपिंग की। हमें उनको और बेहतर करना होगा।
आपको बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू फरवरी 2022 में बड़ौदा के खिलाफ किया था। उन्होंने 30.21 की औसत से 695 रन बनाए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम एक हाफ सेंचुरी है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 11 गेंद पर 2 छक्के की मदद से 20 रन बनाए।