दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के खराब फॉर्म को लेकर टीम के असिस्टेंट कोच अजित अगरकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पहले दो मुकाबलों में मिली हार के लिए सिर्फ पृथ्वी शॉ को जिम्मेदार मानने से इंकार कर दिया और कहा कि सामूहिक तौर पर टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा और केवल एक व्यक्ति पर उंगली नहीं उठाई जा सकती है।
पृथ्वी शॉ आईपीएल 2023 में अभी तक उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ दूसरे मैच में भी वो फ्लॉप रहे। उन्होंने 5 गेंद पर सिर्फ 7 रन बनाए और एक बार फिर शॉर्ट पिच गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया।
सिर्फ पृथ्वी शॉ के ऊपर सवाल उठाना सही नहीं है - अजित अगरकर
मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम के असिस्टेंट कोच अजित अगरकर से पृथ्वी शॉ को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
पृथ्वी शॉ ने डेब्यू में टेस्ट शतक लगा दिया था। आप किसी ऐसे प्लेयर के बारे में बात नहीं कर रहे हैं जो पहली बार खेल रहा है। इसलिए किसी एक व्यक्ति को हार का जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है। जब आप कोई मुकाबला हारते हैं तो फिर किसी एक शख्स की वजह से नहीं हारते हैं, बल्कि उसके लिए पूरी टीम जिम्मेदार होती है। आपको ये चीज माननी चाहिए और अगले मैच में सुधार करना चाहिए। पृथ्वी शॉ ने डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं। भले ही डोमेस्टिक और आईपीएल में काफी फर्क होता है लेकिन वो पहले भी खेल चुके हैं और काफी रन बना चुके हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही है। टीम को लगातार दो मैचों में हार मिल चुकी है। उन्हें अपने घर में भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।