IPL 2023 के ऑक्शन के लिए सभी टीमों के पास कितने पैसे मौजूद हैं ?

चेन्नई सुपर किंग्स ने भी कई प्लेयर्स को रिलीज किया है (Photo Credit - IPLT20)
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी कई प्लेयर्स को रिलीज किया है (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2023 (IPL) के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट पिछले महीने ही जारी कर दी थी। मिनी ऑक्शन से पहले खिलाड़ी रिटेन और रिलीज करने के अंतिम दिन कई खिलाड़ियों को बाहर किया गया। टीमों ने जिस हिसाब से अपने प्लेयर्स को रिलीज किया है उस हिसाब से उनके पास अब ऑक्शन के लिए पैसे भी बचे हैं। हम आपको बताते हैं कि किस टीम के पास पर्स में कितने पैसे बचे हैं।

Ad

सभी टीमों के पास कितने पैसे पर्स में बचे हैं ?

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उन्होंने ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ और नारायण जगदीसन को रिलीज किया है और उनके पास पर्स में अब 20.45 करोड़ बचे हैं।

गुजरात टाइटंस ने रहमानुल्लाह गुरबाज (ट्रेडेड), लॉकी फर्ग्यूसन (ट्रेडेड), डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय और वरुण आरोन को रिलीज किया है और उनके पास पर्स में अब 19.25 करोड़ अब बचे हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने अनुनय सिंह, कॉर्बिन बॉश, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, करुण नायर, नाथन कूल्टर-नाइल, रैसी वैन डेर डुसेन, शुभम गढ़वाल और तेजस बरोका को रिलीज किया है और उनके पास अब 13.2 करोड़ रुपए बचे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत, दुष्मंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे और शाहबाज नदीम को रिलीज किया है और उनके पास अब 23.35 करोड़ पर्स में बचा हुआ है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जेसन बेहरेनडॉर्फ (ट्रेडेड), अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया और शेरफेन रदरफोर्ड को रिटेन किया है और अब उनके पास पर्स में 8.75 करोड़ बचे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर (ट्रेडेड), टिम साइफर्ट, अश्विन हेब्बार, श्रीकर भरत और मनदीप सिंह को रिलीज किया है और अब उनके पास पर्स में 19.45 करोड़ बचे हुए हैं।

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोड़ा, बेनी हॉवेल, इशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा और रितिक चटर्जी को रिलीज किया है और उनके पास 32.2 करोड़ की राशि उपलब्ध है।

केकेआर ने पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, अमन खान (ट्रेडेड), शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चमिका करुणारत्ने,आरोन फिंच, एलेक्स हेल्स, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिख सलाम और शेल्डन जैक्सन को रिलीज किया है और उनके पास 7.05 करोड़ बचे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा और विष्णु विनोद को रिलीज किया है और उनके पास अब 42.25 करोड़ की राशि उपलब्ध है।

मुंबई इंडियंस ने किरोन पोलार्ड, अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, बेसिल थम्पी, डेनियल सैम्स, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, राहुल बुद्धि, रिले मेरेडिथ, संजय यादव और टाइमल मिल्स को रिलीज किया है और अब उनके पास 20.55 करोड़ की राशि बची है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications