IPL 2023 - अंबाती रायडू ने इस सीजन अपने खराब फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये अहम बात

अंबाती रायडू ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं
अंबाती रायडू ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल 2023 (IPL) में अपने खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रायडू ने कहा है कि भले ही इस सीजन उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं आए हों लेकिन वो अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहे हैं। अंबाती रायडू के मुताबिक आप रिजल्ट देखकर ये अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि उस खिलाड़ी ने कितनी मेहनत की है।

अंबाती रायडू के लिए ये सीजन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। कई पारियों में वो फ्लॉप हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन उनका ज्यादातर प्रयोग इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर किया है। हालांकि वो उस तरह का इम्पैक्ट नहीं डाल पाए हैं। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वो आते ही दूसरी गेंद पर आउट हो गए थे और इसके बाद उनके ऊपर काफी सवाल खड़े हुए थे।

अंबाती रायडू ने अपने खराब फॉर्म को लेकर किया ट्वीट

अपनी लगातार हो रही आलोचना के बाद अंबाती रायडू ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था और बताया कि वो लगातार मेहनत कर रहे हैं, भले ही उन्हें उस हिसाब से सफलता नहीं मिल पा रही है। रायडू ने कहा,

खेल और जीवन में उतार-चढ़ाव चलता रहता है। हमें सकारात्मक रहने की जरूरत है और कड़ी मेहनत करते रहना होगा। चीजें जरूर बदलेंगी। परिणाम से ये पता नहीं चलता है कि आपने कितनी कोशिश की है। इसलिए हमेशा मुस्कुराकर प्रोसेस को इंज्वॉय करना चाहिए।
In life and sport ups and downs are a constant part. We need to be positive and keeping working hard and things will turn around.. results are not always a measure of our effort. So always keeping smiling and enjoy the process.. https://t.co/1AYAALkGBM

आपको बता दें कि अंबाती रायडू ने अभी तक आईपीएल 2023 में कुल मिलाकर सात पारियों में सिर्फ 83 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 27 रन रहा है।

वहीं पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रायडू को लेकर कहा था कि अगर वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने के लिए आ रहे हैं तो फिर उन्हें कुछ देर मैदान में फील्डिंग भी करना चाहिए। गावस्कर के मुताबिक सिर्फ बल्लेबाजी करके आप बड़ा स्कोर नहीं बना पाएंगे क्योंकि आपकी बॉडी मैच के लिए तैयार ही नहीं रहेगी। इसलिए अपने आपको वॉर्म-अप करना जरूरी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment