चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अपने एक हालिया ट्वीट को पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर के बयान से जोड़े जाने पर नाराजगी जताई है। रायडू ने कहा कि उनके इस ट्वीट का सुनील गावस्कर के बयान से कोई लेना-देना नहीं है। रायडू के मुताबिक वो गावस्कर की राय का काफी सम्मान करते हैं।
दरअसल अंबाती रायडू के लिए ये सीजन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। कई पारियों में वो फ्लॉप हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन उनका ज्यादातर प्रयोग इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर किया है। हालांकि वो उस तरह का इम्पैक्ट नहीं डाल पाए हैं। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वो आते ही दूसरी गेंद पर आउट हो गए थे और इसके बाद उनके ऊपर काफी सवाल खड़े हुए थे।
वहीं पिछले मैच में जब रायडू जीरो पर आउट हो गए थे तब कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया था। गावस्कर ने रायडू को लेकर कहा था कि अगर वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने के लिए आ रहे हैं तो फिर उन्हें कुछ देर मैदान में फील्डिंग भी करना चाहिए। गावस्कर के मुताबिक सिर्फ बल्लेबाजी करके आप बड़ा स्कोर नहीं बना पाएंगे क्योंकि आपकी बॉडी मैच के लिए तैयार ही नहीं रहेगी। इसलिए अपने आपको वॉर्म-अप करना जरूरी है।
वहीं रायडू ने अपने खराब फॉर्म को लेकर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि वो लगातार मेहनत कर रहे हैं, भले ही उन्हें उस हिसाब से सफलता नहीं मिल पा रही है।
मेरे इस ट्वीट को सुनील गावस्कर के बयान से ना जोड़ा जाए - अंबाती रायडू
उनके इस ट्वीट को सुनील गावस्कर के बयान से जोड़कर देखा गया जिसमें उन्होंने रायडू की आलोचना की थी। हालांकि अंबाती रायडू ने इससे इंकार कर दिया है और कहा है कि उनके ट्वीट को सुनील गावस्कर के बयान से नहीं जोड़ना चाहिए। ये उनकी अपनी राय है।
उन्होंने एक और ट्वीट करके कहा "क्या बकवास है। मेरे ट्वीट का मिस्टर गावस्कर के बयान से कोई लेना-देना नहीं है। उनकी राय का मैं सम्मान करता हूं और वो मेरी फील्डिंग को लेकर था। लेकिन एक खिलाड़ी नहीं तय करता है कि वो फील्डिंग करेगा या नहीं।"