IPL 2023 - अंबाती रायडू ने अपने आखिरी सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी जीतने को लेकर दिया बड़ा बयान

अंबाती रायडू का ये आखिरी आईपीएल मैच था
अंबाती रायडू का ये आखिरी आईपीएल मैच था

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अपने आखिरी सीजन के दौरान आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी जीतने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। रायडू ने कहा है कि उनका संन्यास इससे बेहतर नहीं हो सकता था। उन्होंने 30 सालों तक जो कड़ी मेहनत की थी, उसका ईनाम उन्हें मिल गया है। इसके अलावा रायडू ने अपने पिता को इस सफलता का श्रेय दिया है।

अंबाती रायडू का ये आखिरी आईपीएल मैच था। उन्होंने पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। अंबाती रायडू ने आईपीएल के अपने करियर में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया और उन्होंने इस दौरान 6 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने 3 बार मुंबई के लिए तो 3 ही बार चेन्नई के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीती। पिछले कई सीजन से वो चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे।

इससे बेहतर फिनिश मेरे करियर का नहीं हो सकता था - अंबाती रायडू

चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवीं बार आईपीएल का टाइटल जीतने के बाद रायडू ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने अपने आखिरी आईपीएल मैच में 8 गेंद पर 19 रन बनाए। रायडू ने कहा,

मैं इससे बेहतर फिनिश के बारे में सोच भी नहीं सकता था। अब मैं अपनी पूरी लाइफ खुश रह सकता हूं और मेरे चेहरे पर मुस्कान रहेगी। पिछले 30 साल से जो मैंने कड़ी मेहनत की है, मुझे खुशी है कि जीत के साथ उसका समापन हुआ। मैं अपनी फैमिली, खासकर अपने पिता का आभार प्रकट करता हूं। उनके बिना ये सब संभव नहीं हो पाता।

आपको बता दें कि एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का टाइटल पांचवीं बार अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता