दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में मुकाबला खेलना है और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में दिग्गज तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे को खिला सकती है और अगर ऐसा हुआ तो फिर रोवमैन पॉवेल और रिली रोसो में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा।
दिल्ली की टीम को पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए गुजरात को पराजित कर जीत दर्ज करना चाहेगी। दिल्ली का टॉप क्रम अगर शानदार शुरुआत करने में सफल रहता है, तो टीम बड़ा स्कोर बना सकती है।
एनरिक नॉर्ट्जे के खेलने से एक विदेशी बल्लेबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए एनरिक नॉर्ट्जे की दिल्ली की टीम में वापसी हो सकती है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए कहा,
दिल्ली ने पिछले मैच में अपने सारे विदेशी बल्लेबाज खिलाए थे। एनरिक नॉर्ट्जे शायद आज के मैच के लिए उपलब्ध रहें। अगर वो खेले तो फिर रिली रोसो और रोवमैन पॉवेल में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। नॉर्ट्जे के खेलने से टीम को फायदा होगा क्योंकि वो कम से कम दो विकेट जरूर चटका सकते हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों फ्लॉप रही थी। सबसे बड़ी बात टीम की फील्डिंग काफी कमजोर रही थी और मैच के बाद कोच रिकी पोंटिंग ने भी इसको लेकर नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि अपने घरेलू मैदान में दिल्ली चाहेगी कि जीत का खाता खोले और गुजरात टाइटंस को हराए।