आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में आज (4 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी। पहले मैच में हार झेलने के बाद आज दिल्ली की टीम अपने होम ग्राउंड में पहली जीत की तलाश में उतरेगी। वहीं, इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) दिल्ली की टीम से जुड़ गए हैं। उनके आने के बाद दिल्ली की गेंदबाजी और भी घातक हो गई है। नॉर्टजे के टीम से जुड़ने पर दिल्ली फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खास अंदाज में नजर आ रहे हैं।एनरिक नॉर्टजे नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज के चलते पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अब वह टीम में शामिल हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने इसका वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अंकाउट पर शेयर किया है। इस वीडियो में नॉर्टजे खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। नॉर्टजे इस वीडियो में बड़ी-बड़ी मूछों के साथ नए लुक में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में दिल्ली पहुंचने पर नॉर्टजे अपने मूछों पर ताव देते हुए कहते हैं, "दिल्ली वालों नॉर्टजे आ गया है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं भारत आकर और दिल्ली की टीम से दोबारा जुड़ने पर रोमांचित हूं। मैं खेलने के लिए तैयार हूं।" Delhi Capitals@DelhiCapitals🗣️ Excited to be in Delhi, with Dilli 📽| We caught up with Nortje as he joins the band of for #IPL2023 #YehHaiNayiDilli | @AnrichNortje02142773🗣️ Excited to be in Delhi, with Dilli 💙📽| We caught up with Nortje as he joins the band of 🐯🐯 for #IPL2023 🙌#YehHaiNayiDilli | @AnrichNortje02 https://t.co/r60l55AMgQबता दें कि दिल्ली की टीम को पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार टीम घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए गुजरात को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम का स्क्वॉड: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, अभिषेक पोरेल, रोवमन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, इशांत शर्मा, फिल साल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे और राइली रूसो।