IPL 2023 के लिए प्लेयर्स के बेस प्राइस का हुआ ऐलान, बेन स्टोक्स, केन विलियमसन और मयंक अग्रवाल इस कैटेगरी में शामिल

Pakistan v England - ICC Men
Pakistan v England - ICC Men's T20 World Cup: Final

आईपीएल 2023 (IPL) के ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की बेस प्राइस सामने आ गई है। केन विलियमन, बेन स्टोक्स, जिमी नीशम, निकोलस पूरन और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ियों की बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है। श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने भी अपने आपको दो करोड़ की बेस प्राइस की कैटेगरी में रखा है।

आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए कुल 991 प्लेयर्स ने अपने आपको रजिस्टर्ड किया है। टी20 वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट सैम करन भी दो करोड़ के बेस प्राइस में शामिल हैं। अगर अन्य प्लेयर्स की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने भी अपने आपको दो करोड़ की ही बेस प्राइस में रखा है। वहीं मिचेल स्टार्क और एलेक्स हेल्स जैसे प्लेयर्स ने ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं भेजा है।

आईपीएल 2022 के लिए 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले प्लेयर्स की लिस्ट

टॉम बैंटन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवर्टन, क्रेग ओवर्टन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, नाथन कूल्टर नाइल, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, केन विलियमसन, एडम मिलने, जिमी नीशम, रिली रोसो, रेसी वेन डर डुसेन, एंजेलो मैथ्यूज, जेसन होल्डर और निकोलस पूरन।

1.5 करोड़ की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, झाय रिचर्डसन, एडम जैम्पा, शाकिब अल हसन, हैरी ब्रूक, विल जैक्स, डेविड मलान, जेसन रॉय और शेरफेन रदरफोर्ड।

1 करोड़ की बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमिसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी, कुसल परेरा, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवाल, शाई होप, अकील हुसैन और डेविड विसे।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में एक इम्पैक्ट प्लेयर्स का नियम भी लागू रहेगा। टीमें अपने एक प्लेयर्स को इम्पैक्ट के तौर पर मैदान में किसी भी प्लेयर को सब्सीट्यूट करके उतार सकेंगी।

Quick Links