आईपीएल (IPL) 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 16वें सीजन के लिए बीते शुक्रवार को कोच्चि में मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ जिसमें कुल 405 में से 80 खिलाड़ियों को बोली लगाकर खरीदा गया। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने। पंजाब किंग्स ने करन को 18.50 करोड़ रूपये खर्च करके अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया, वहीं इस दौरान कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने ऑक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन तो करवाया था लेकिन लिस्ट में उनका नाम नहीं था। इनमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जो पहले आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसा ही कुछ विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी (Shreevats Goswami) और इकबाल अब्दुल्ला (Iqbal Abdulla) के साथ हुआ।
इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया था लेकिन दोनों के नाम लिस्ट में नहीं थे। इससे निराश होकर गोस्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो ऑटो रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा,
ठीक है, यह जाँचने के बाद कि मेरा नाम नीलामी सूची में नहीं है, काम पर वापस आ गया हूँ। कोई तनाव नहीं। अब अपने ग्राहकों को खुश रखना है। सवारी के लिए ऑनलाइन बुक करें।
गोस्वामी के इस पोस्ट पर अब्दुल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा,
सेम शेम।
इस पर विकेटकीपर बल्लेबाज ने रिप्लाई करते लिखा,
आ जाओ बाबा डबल शिफ्ट कर लेंगे।
बाएं हाथ के गेंदबाज ने फिर से कमेंट करते हुए पूछा,
कोई और योजना है ?
गोस्वामी के इस पोस्ट पर फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई फैंस गोस्वामी को सकारात्मक रहने की सलाह दे रहे हैं। वहीं एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, कड़ी मेहनत करते रहें और अगली नीलामी में अपना रास्ता बनाएं।
गौरतलब है कि श्रीवत्स गोस्वामी आईपीएल के सात सीजन खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 31 मैच खेले हैं जिसमें 14.65 की औसत से 293 रन बनाये हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज अब्दुल्ला ने अपने आईपीएल करियर में 49 खेले हैं जिसमें 27.73 की औसत से 40 विकेट चटकाए हैं।