IPL 2023 Auction : आयरलैंड के खिलाड़ी ने ऑक्शन में चौंकाया, पहली बार खेलेंगे आईपीएल

Ireland T20 International Squad Training Session
Ireland T20 International Squad Training Session

आईपीएल के ऑक्शन में कई बार हैरान करने वाली खरीद देखने को मिलती हैं और इस बार (IPL 2023 Auction) भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) आईपीएल में खरीदे जाने वाले आयरलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें 4.4 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने शामिल किया है।

50 लाख के बेस प्राइस वाले इस गेंदबाज के लिए पिछले साल आईपीएल में शामिल हुई दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खरीदने के लिए होड़ देखने को मिली। दोनों टीमों ने लम्बे समय तक बोली लगाई लेकिन आखिरी में गुजरात टाइटंस ने 4 करोड़ 40 लाख में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को अपने स्क्वाड में शामिल किया।

इस साल T20I में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकने वाले गेंदबाज है जोशुआ लिटिल

आयरलैंड के इस गेंदबाज ने मौजूदा साल में जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है और इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 26 मैचों में 7.58 के इकॉनमी रेट से 39 विकेट अपने नाम किये हैं। लिटिल का गेंदबाजी औसत 18.92 का रहा और उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 35 रन देकर 4 विकेट लेना है।

वहीं हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक भी ली थी। उन्होंने केन विलियमसन, जेम्स नीशाम और मिचेल सैंटनर को लगातार आउट करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now