IPL 2023 के लिए ऑक्शन कोच्चि में 23 दिसंबर को हुआ। इसमें 405 खिलाड़ियों की नीलामी होनी थी, लेकिन ऑक्शन के दौरान 200 से कम प्लेयर्स के नाम ही आए। इसमें 70 से ऊपर खिलाड़ियों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। इसमें कई प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जिसमें जेम्स नीशम, वेन पार्नेल, रसी वैन डर डुसेन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मज नबी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
भारतीय खिलाड़ियों में संदीप शर्मा, श्रेयस गोपाल, प्रियम गर्ग जैसे प्लेयर्स के नाम शामिल हैं जोकि अनसोल्ड गए। इस आर्टिकल में अनसोल्ड जाने वाले सभी प्लेयर्स की लिस्ट पर नजर डालने वाले हैं।
IPL 2022 के मिनी ऑक्शन में किन भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को कोई भी खरीददार नहीं मिला:
IPL 2023 ऑक्शन की नीलामी में नहीं खरीदे जाने वाले भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट:
चेतन एलआर, शुभम खजुरिया, रोहन कुन्नूमल, हिम्मत सिंह, प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, अभिमन्यु ईस्वरन, सुमित कुमार, दिनेश बाना, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, मुज्तबा युसू, चिंतल गांधी, श्रेयस गोपाल, सुधेशन मिधुन, सूर्यांश शेडगे, आकाश सिंह, प्रशांत चोपड़ा, एकांत सेन, शुभांग हेगड़े, जीतेंद्र पाल, उत्कर्ष सिंह, शुभम कापसे, त्रिलोक नाग, दीपेश नैलवाल, जीतेंद्र पाल, उत्कर्ष सिंह, शुभम कापसे, त्रिलोक नाग, दीपेश नैलवाल, संजय यादव, अजितेश गुरस्वामी, सुमित वर्मा, हिमांशु बिष्ट, तेजस बरोका, युवराज चुडास्मा, आकाश सिंह, किरन्त शिंदे, बाबा इंद्रजीत, जगदीश सुचित, सूर्यांश शेडगे और संदीप शर्मा।
IPL 2023 ऑक्शन की नीलामी में नहीं खरीदे जाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट:
कुसल मेंडिस, टॉम बैंटन, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, तबरेज़ शम्सी, मुजीब उर रहमान, कॉर्बिन बॉश, लांस मॉरिस, इज़हारुलहक़ नवीद, पॉल स्टर्लिंग, रसी वैन डर डुसेन, वेन पार्नेल, जॉनसन चार्ल्स, ल्यूक वुड, टॉम करन, रेहान अहमद, दिलशान मधुशंका, जेमी ओवरटन, रिचर्ड ग्लीसन, पॉल वैन मीकरन, विल स्मीड, ब्लेसिंग मुज़रबानी, दुश्मांथा चमीरा, तस्कीन अहमद, राइली मेरडिथ, दुसन शनाका, जेम्स नीशम, डैरिन मिचेल, मोहम्मद नबी, डेविड मलान, ट्रैविस हेड और शरफेन रदरफोर्ड।