आईपीएल में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) हमेशा ही फ्रेंचाजियों को आकर्षित करते हैं और इसका फायदा उन्हें ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में जरूर मिलता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला और उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा। पूरन का पिछले सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं था लेकिन हाल ही में खेली गई T10 लीग में कुछ धाकड़ पारियां जरूर उन्होंने खेली थी। इसी वजह से उनकी मांग काफी रही। इस सेट में कई विकेटकीपर और गेंदबाज आये लेकिन उनके लिए ज्यादा उत्साह नहीं देखा गया। कई खिलाड़ी बेस प्राइस पर बिके तो कुछ अनसोल्ड भी रहे।
तीसरे सेट में विकेटकीपर देखने को मिले। इस सेट में कुल 6 खिलाड़ी शामिल हुए और उनमें से तीन अनसोल्ड रहे। इसमें सबसे ज्यादा रकम निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने दी। इसके बाद हेनरिक क्लासेन को 5.25 करोड़ में सनराइज़र्स हैदराबाद ने खरीदा। इंग्लैंड के फिल साल्ट को 2 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा। वहीं इंग्लैंड के टॉम बैंटन, बांग्लादेश के लिटन दास और श्रीलंका के कुसल मेंडिस अनसोल्ड रहे।
चौथे सेट में तेज गेंदबाज आये और इस सेट में किसी को ज्यादा बड़ी रकम नहीं मिली। रीस टॉपली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1 करोड़ 90 लाख में खरीदा, वहीं जयदेव उनादकट को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 50 लाख में खरीदा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को 1 करोड़ 50 लाख में मुंबई इंडियंस ने खरीदा। इशांत शर्मा भी दिल्ली कैपिटल्स में 50 लाख की रकम में शामिल हुए। वहीं क्रिस जॉर्डन और एडम मिल्ने अनसोल्ड रहे।
पांचवें सेट में स्पिन गेंदबाजों की बारी आई। इस सेट में एडम ज़म्पा, तबरेज़ शम्सी, मुजीब उर रहमान और अकील होसैन को कोई खरीददार नहीं मिला। वहीं आदिल राशिद 2 करोड़ ,जबकि मयंक मारकंडे को भी 50 लाख में में सनराइज़र्स हैदराबाद ने खरीदा।