आईपीएल 2023 (IPl 2023) के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में ऑक्शन हुआ हुआ। इस ऑक्शन में जहां कुछ खिलाड़ियों को करोड़ों में खरीदा गया तो वहीं कुछ बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। इस ऑक्शन के बाद माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी एक ट्वीट किया जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग में से एक है और देश-विदेश में इसे लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं रहती हैं। आईपीएल 2023 के लिए हुई इस ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की नीलामी होनी थी, लेकिन ऑक्शन के दौरान 200 से कम प्लेयर्स के नाम ही आए। इसमें से 70 से ऊपर खिलाड़ियों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा जिसमें कई प्रमुख खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।इस ऑक्शन के बाद माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर आईपीएल को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने आईपीएल को लेकर अपने विचार बताए। वॉन ने आईपीएल को सबसे बड़ा और सबसे अच्छा टूर्नामेंट बताया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,आईपीएल कई स्तरों पर महान है। सबसे बड़े नाम, भारी भीड़, हमेशा नाटकीय खत्म, बड़ी टीवी डील्स और यह सब नीलामी के साथ शुरू होता है। चारों तरफ पैसे फेंके जा रहे हैं। वास्तव में इसीलिए यह सबसे बड़ा और सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है।Michael Vaughan@MichaelVaughanThe IPL is great on many levels .. The biggest names,huge crowds,always dramatic finishes,mega TV deals and it all starts with the Auction .. Huge dosh being thrown around .. exactly why it’s the biggest & best tournament .. #IPL2023191721189The IPL is great on many levels .. The biggest names,huge crowds,always dramatic finishes,mega TV deals and it all starts with the Auction .. Huge dosh being thrown around .. exactly why it’s the biggest & best tournament .. #IPL2023बता दें आईपीएल 2023 में हुई नीलामी में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं, कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये और बेन स्टोक्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।वहीं, इस दौरान कई बड़े खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा। जेम्स नीशम, वेन पार्नेल, रासी वैन डर डुसेन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मज नबी, संदीप शर्मा, श्रेयस गोपाल और प्रियम गर्ग जैसे प्लेयर्स इस नीलामी में अनसोल्ड रहे हैं।