IPL 2023 Auction : इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने पर जताई ख़ुशी, ट्वीट करते हुए दी प्रतिक्रिया 

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में ऑक्शन का आयोजन हुआ। इस ऑक्शन के दौरान इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में खरीद लिया है। इस नीलामी के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने फिल साल्ट के लिए एक ट्वीट किया जिसका जवाब देते हुए इंग्लिश बल्लेबाज ने खास बात कही।

फिल साल्ट को खरीदने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो में उन्होंने फिल का अपनी टीम में स्वागत किया। इस वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कहा गया कि आप जो छक्के मारोगे उसे हम किला कोटला के नॉर्थ स्टैंड में कैच करने के लिए तैयार हैं। वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा,

किला कोटला में प्रतिष्ठित नॉर्थ सेंट्रल टियर में हम आपके मैक्सिमम का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली में आपका स्वागत है।

फिल साल्ट भी अपनी इस नीलामी से खुश नजर आए। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की इस वीडियो को अपने ट्विटर ट्विटर अकाउंट पर क्वोट करते हुए जवाब दिया। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने एक खास संदेश भी लिखा जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो को साझा करते हुए फिल ने लिखा,

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा चुने जाने पर बहुत खुशी हुई। वहां जाने के लिए उत्सुक हूं।

बता दें, फिल साल्ट फिछले काफी समय से अच्छे फार्म में चल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 सीरीज में उन्हें कमाल की बल्लेबाजी की थी। एक मैच में उन्होंने 41 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए थे। वहीं ये खिलाड़ी बीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स का हिस्सा है।

गौरतलब है कि फिल ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है और अब तक कुल 13 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 22.27 के औसत और 161.18 की स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment