IPL 2023 Auction : अनकैप्ड खिलाड़ियों को आईपीएल के दो दिग्गज सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा ने दिए खास टिप्स 

cricket cover image

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए खिलाड़‍ियों की नीलामी शुक्रवार को कोच्चि में संपन्‍न हुई। आईपीएल के दिग्‍गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) और रॉबिन उथप्‍पा (Robin Uthappa) ने आईपीएल 2023 खिलाड़‍ियों की नीलामी में बिके अनकैप्‍ड क्रिकेटरों को महत्‍वपूर्ण टिप्‍स दी है।

Ad

बता दें कि आईपीएल 2023 मिनी ऑक्‍शन में 80 खिलाड़ी बिके और फ्रेंचाइजी ने 167 करोड़ रुपये खर्च किए। शिवम मावी और मुकेश कुमार को क्रमश: 6 व 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया जबकि विव्रान्त शर्मा और मयंक डागर को भी मोटी रकम पर खरीदा गया।

सुरेश रैना ने कहा कि छोटे शहरों के खिलाड़‍ियों को बड़ा करते देख खुशी हुई और कहा कि आईपीएल से भारतीयों के लिए ऐसा ही करने की उम्‍मीद है। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि अनकैप्‍ड खिलाड़‍ियों के लिए आईपीएल निजी और पेशेवर रूप से मददगार है क्‍योंकि उनके पास आगे जाकर भारत के लिए खेलने का मौका बनता है।

रैना ने कहा कि खिलाड़ी फिट रहने के लिए अपने आप पर पैसे निवेश कर सकते हैं ताकि टीमें उन्‍हें रिटेन करने पर ध्‍यान दें और उसी के मुताबिक भविष्‍य के लिए योजना बना सकें।

सुरेश रैना ने बतौर जियो सिनेमा विशेषज्ञ कहा, 'यह देखना सुखद है कि छोटे शहर के लड़के आगे आकर आईपीएल में बड़ा कर रहे हैं। आईपीएल भारतीयों के लिए ऐसा ही करता है। यह उनके लिए निजी और पेशेवर रूप से बढ़ने का मंच है। यह लड़के आगे चलकर भारत के लिए खेल सकते हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'यह खिलाड़ी अपने परिवार के लिए घर खरीद सकते हैं और अपने शरीर पर पैसे खर्च कर सकते हैं। वो इतना कर सकते हैं कि टीमें उनके बिना शुरूआत करने के बारे में सोच नहीं पाएं और सिर्फ अगले सीजन ही नहीं बल्कि लंबे समय के लिए रिटेन करने के बारे में विचार करें।'

रॉबिन उथप्‍पा ने अनकैप्‍ड खिलाड़‍ियों को टिप्‍स दी कि वो अपने ऊपर पैसा खर्च करके सुधार करने पर ध्‍यान दे सकते हैं। उथप्‍पा ने कहा, 'खिलाड़‍ियों को यह पैसा खुद पर निवेश करने की जरूरत है ताकि वो बेहतर हो सकें।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications