दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने एक ही ओवर में लगातार तीन विकेट गिरने और उसके बाद खुद बल्लेबाजी के लिए आने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि अचानक बल्लेबाजी के लिए जाना पड़ेगा। अक्षर पटेल के मुताबिक वो कॉफी पीने जा रहे थे और अचानक उन्हें बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा।
दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान आठवें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने तीन विकेट गंवा दिए। वॉशिंगटन सुंदर ने अपने एक ही ओवर में डेविड वॉर्नर, सरफराज खान और अमन हकीम खान को पवेलियन भेज दिया। इसी वजह से अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। उन्होंने मनीष पांडे के साथ मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 69 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। अक्षर पटेल ने 34 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली।
मैंने कॉफी का ऑर्डर दे रखा था - अक्षर पटेल
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अक्षर पटेल ने एक ही ओवर में तीन विकेट गिरने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे पता ही नहीं था कि मैदान में क्या हुआ। मैंने कॉफी का ऑर्डर दे रखा था और जैसे ही मुझे पता चला कि एक ओवर में तीन विकेट गिर गए हैं उसे वहीं छोड़कर भागना पड़ा। मनीष पांडे ने मुझसे कहा कि हम जितना डीप लेकर जाएंगे उतना ही अच्छा रहेगा।
आपको बता दें कि हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। दिल्ली कैपिटल्स की ये लगातार दूसरी जीत है।