बीते मंगलवार को आईपीएल (IPL) 2023 का 7वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच खेला गया, जिसमें घरेलू टीम को 6 विकेट से पराजय मिली। इस सीजन में ये दिल्ली की लगातार दूसरी हार थी। 16वें सीजन में पहली बार दिल्ली ने अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला और इस दौरान भारी संख्या में फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे। इस बीच डीसी फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उपकप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मैच से जुड़ी कई अहम बातों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो की शुरुआत में अक्षर ने कहा कि काफी समय बाद अपने होम ग्राउंड पर खेल कर काफी अच्छा लगा। मैच का नतीजा हमारे हिसाब से नहीं आया, जिससे थोड़ी निराशा जरूर हुई। लेकिन जिस तरह से दिल्ली के फैंस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं वो देखकर काफी अच्छा लगा और मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से हम खेले हैं, उन्हें भी अच्छा लगा होगा। मैच थोड़ा टाइट था आखिर के 16-17वें ओवर में जो 20 रन गए, उससे मैच का मोमेंटम उनकी तरफ चला गया। उसके अलावा मैच काफी रोमांचक लग रहा था।
अपनी अहम पारी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फैंस ने मेरी छोटी पारी को जरूर एन्जॉय किया होगा। मुझे उम्मीद है कि आगे के छह (दिल्ली में होने वाले) मैचों में हम उन्हें और एंटरटेन करेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
जब अक्षर से मैच में खेले गए एक हाथ वाले शॉट के पीछे प्रेरणा के बारे में पूछा गया तो ऑलराउंडर ने कहा कि खास दोस्त (ऋषभ पंत) दिल्ली में पहला मैच देखने आया था। मैं जब शॉट मारने गया था तो एक्सटेंड करने के चक्कर में मेरा हाथ छूट गया। अच्छा हुआ वो छक्का चला गया, नहीं तो यही सवाल आप उल्टा पूछते कि भाई दोस्त को कॉपी करने गया था और सस्ता कॉपी हो गया।
वहीं, अक्षर ने बताया कि पंत के ड्रेसिंग रूम में आने से सभी काफी खुश थे और सब उनकी तबीयत के बारे में पूछ रहे थे। मैं यही चाहता हूँ कि वो जल्दी से रिकवर हो जाए और हम दोनों टीम के लिए बड़ी पारियां खेलें।