IPL के दौरान भारतीय गेंदबाजों को वर्कलोड बढ़ाने का मिला आदेश, BCCI का बड़ा फैसला

Nitesh
भारतीय गेंदबाजों को बड़ा निर्देश (Photo Credit - IPLT20)
भारतीय गेंदबाजों को बड़ा निर्देश (Photo Credit - IPLT20)

आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गेंदबाजों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL) में खेल रहे गेंदबाजों को साफ दिशा-निर्देश दिया है कि वो टूर्नामेंट में ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करें, ताकि लय में बने रहें और अच्छी गेंदबाजी करें। बीसीसीआई ने गेंदबाजों को अपना वर्कलोड बढ़ाने के लिए कहा है।

दरअसल आईपीएल के तुरंत बाद ही भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है और ये फाइनल मैच जीतना काफी जरूरी है। टीम इंडिया के गेंदबाज आईपीएल में बिजी रहेंगे और इसी वजह से उन्हें तैयारी का ज्यादा मौका नहीं मिल पाएगा। इसी वजह से बीसीसीआई चाहती है कि आईपीएल के दौरान भी गेंदबाज WTC फाइनल की तैयारी करते रहें।

भारतीय गेंदबाजों को 200 गेंदें डालनी होगी - रिपोर्ट

क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल के नेट्स में भारतीय गेंदबाज रेड बॉल से भी प्रैक्टिस कर सकते हैं। आईपीएल के बाद के फेज में ऐसा हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गेंदबाजों को एक खास तरह का टार्गेट दिया गया है। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उन्हें इस बारे में बोर्ड को रिपोर्ट करना होगा। बीसीसीआई को रिपोर्ट करने से एक हफ्ते पहले तक गेंदबाजों को कम से कम 200 गेंदें डालनी होगी। आईपीएल के दौरान ट्रैवलिंग की वजह से गेंदबाज कई सेशन मिस कर देंगे और इस चीज को कवर करने के लिए उन्हें 200 गेंदें डालनी होंगी।

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण का भी ये कहना है कि गेंदबाजों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले पर्याप्त वर्कलोड होना जरूरी है। उन्हें अपनी पूरी तैयारी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए जाना चाहिए।

आपको बता दें कि भारतीय टीम लगातार इंजरी की समस्या से जूझ रही है। जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh