आईपीएल (IPL) 2023 से पहले चोट के कारण कई खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और उसमें से एक नाम न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) का भी है। जेमिसन आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे लेकिन वह अपनी चोट के कारण टूर्नामेंट से पिछले महीने ही बाहर हो गए। उनकी रिप्लेसमेंट को लेकर काफी चर्चा हो रही थी और अब सीएसके ने घोषणा भी कर दी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने जेमिसन की रिप्लेसमेंट के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) को शामिल किया है, जो एक तेज गेंदबाज हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में काइल जेमिसन को 1 करोड़ की धनराशि में शामिल किया था। कीवी गेंदबाज काफी समय से चोटिल था लेकिन उन्होंने हाल ही में वापसी की थी और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में भी शामिल किया गया था। हालाँकि, सीरीज की शुरुआत से पहले टूर मैच में लोअर बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या हुई और वह कई महीनों के लिए बाहर हो गए। इसी वजह से आईपीएल से भी उन्हें बाहर होना पड़ा।
32 वर्षीय मगाला का नाम भी मिनी ऑक्शन में था लेकिन 50 लाख के बेस प्राइस वाले इस तेज गेंदबाज को कोई भी खरीदार नहीं मिला था। हालाँकि, अब वह सीएसके की टीम में बेस प्राइस में ही शामिल होंगे।
मगाला ने अप्रैल 2021 के बाद से दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई टी20 नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने इस साल की शुरुआत में SA20 के उद्घाटन संस्करण में चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 8.68 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लेकर टूर्नामेंट का अंत संयुक्त रूप से पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में किया था। मगाला को डेथ गेंदबाज माना जाता है, लेकिन एसए20 के दौरान पावरप्ले में भी उन्होंने काफी विकेट चटकाए थे।
चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर पर किया काइल जेमिसन की रिप्लेसमेंट का खुलासा
चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर पर ट्वीट किया और लिखा कि आप के डेली FAQ का जवाब सिसांडा मगाला है।