अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल (IPL) 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 178/7 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में 182/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। टीम को 14 के स्कोर पर पहला झटका लगा और ओपनर डेवन कॉनवे 1 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। मोईन अली ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन उनकी पारी भी 23 रनों से आगे नहीं बढ़ पाई। बेन स्टोक्स कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन के निजी स्कोर पर राशिद खान का शिकार बने। यहाँ से ऋतुराज गायकवाड़ और अम्बाती रायडू ने स्कोर को 121 तक पहुँचाया। रायडू ने 12 रन बनाये। गायकवाड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में 92 रन बनाये। उनकी पारी में चार चौके और नौ छक्के शामिल रहे। रविंद्र जडेजा सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। शिवम दुबे ने 18 गेंदों का सामना किया लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 19 रन आये। आखिरी में एमएस धोनी ने कुछ बड़े शॉट खेले और वह 14 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को 37 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ऋद्धिमान साहा 16 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अच्छी बल्लेबाज की और स्कोर को 90 तक ले गए। सुदर्शन ने 22 रन बनाये। हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर चलते बने। गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। विजय शंकर ने 27 रनों का योगदान दिया। राहुल तेवतिया ने 15 और राशिद खान ने 10 रन की नाबाद पारियां खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से राजवर्धन हंगरगेकर ने तीन विकेट अपने नाम किये।