IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स की पहले बल्लेबाजी, लखनऊ सुपर किंग्स की टीम में दो चौंकाने वाले बदलाव 

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल

IPL 2023 का छठा मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अपने फैसले को लेकर राहुल ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि हम किस लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं। यह डीसी के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन था, खेल के सभी हिस्सों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें आज फिर से आने और उन प्रदर्शनों को बेहतर बनाने की जरूरत है। लखनऊ की टीम में आयुष बदोनी की जगह कृष्णप्पा गौतम और जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को जगह मिली है।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने होम ग्राउंड में खेलने को लेकर कहा कि यह काफी मायने रखता है। आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था लेकिन हमने यहां ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। यह पहली बार है जब पूरा स्टेडियम भरा है, कुछ स्टैंड पहले खाली थे। धोनी ने जानकारी दी कि उनकी टीम में कोई भी बदलाव नहीं है।

IPL 2023 के छठे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Chennai Super Kings

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।

Lucknow Super Giants

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

Quick Links