IPL 2023, CSK vs LSG : छठे मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम

एमएस धोनी और केएल राहुल की टीमों के बीच भिड़ंत होगी
एमएस धोनी और केएल राहुल की टीमों के बीच भिड़ंत होगी

आईपीएल 2023 में सोमवार, 3 अप्रैल को एक ही मुकाबला खेला जायेगा। इस मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले साल प्लेऑफ खेलने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने (CSK vs LSG) होंगी। चेन्नई की टीम लम्बे समय बाद अपने होम ग्राउंड चेपॉक में खेलेगी, जिसे भेद पाना विरोधी टीमों के लिए हमेशा ही मुश्किल साबित हुआ है। हालाँकि, लखनऊ को भी कम नहीं आँका जा सकता है, जिसने पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ एक जोरदार जीत दर्ज की। दोनों ही टीमों के पास कुछ धाकड़ खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मुकाबला जिताने का दमखम रखते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मुकाबले में हार मिली थी लेकिन उसमें ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और युवा राजवर्धन हंगरगेकर का प्रदर्शन सराहनीय रहा था। हालाँकि, टीम के लिए मध्यक्रम का न चलना थोड़ा चिंता का विषय होगा, साथ ही उन्हें अपनी डेथ गेंदबाजी की समस्या को भी सुलझाना होगा। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तान केएल राहुल का बल्ला नहीं चला था लेकिन उन्हें आईपीएल में उनके रिकॉर्ड को देखते हुए कम नहीं आँका जा सकता। चेन्नई का मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होता है, ऐसे में दोनों ही टीमों के स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं।

संभावित एकादश

Chennai Super Kings

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर) डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।

Lucknow Super Giants

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट/अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

पिच और मौसम की जानकारी

चेन्नई की पिच धीमी रहती है और स्पिन के लिए मददगार साबित होती है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी का फैसला बेहतर रहेगा और बोर्ड पर 170 के आसपास का स्कोर चुनौतीपूर्ण माना जा सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा। टीवी पर इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications