ऋतुराजय गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की सलामी जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में जिस तरह से ओपनिंग साझेदारी की, उससे आरसीबी के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के इस सलामी जोड़ी की तुलना आरसीबी के विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी की जोड़ी से की है। गेल के मुताबिक आरसीबी की ओपनिंग जोड़ी के बाद कॉनवे और गायकवाड़ की सलामी जोड़ी आईपीएल 2023 की बेस्ट जोड़ी है।
डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में जबरदस्त साझेदारी की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 141 रनों की तूफानी साझेदारी कर एक बड़े स्कोर की नींव रख दी। ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली। जबकि डेवोन कॉनवे ने भी 52 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रन बनाए।
क्रिस गेल ने की डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ के जोड़ी की तारीफ
इस आईपीएल सीजन कई मैचों में कॉनवे और गायकवाड़ की जोड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि गेल इनसे काफी ज्यादा प्रभावित हैं। जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "कॉनवे और गायकवाड़ एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से सपोर्ट करते हैं। उन्होंने बेहतरीन शतकीय साझेदारी की। विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी के बाद ये सेकेंड बेस्ट जोड़ी है। इन्होंने स्पिनर्स को काफी अच्छी तरह से खेला और सीमर्स के खिलाफ ज्यादा रन बनाए। इन्होंने स्ट्राइक को काफी अच्छी तरह से रोटेट किया और लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन हमेशा ही काफी बेहतरीन होता है।"
आपको बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई