चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले में मिली हार को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में सीएसके की गेंदबाजी पूरी तरह से एक्सपोज हो गई और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक बॉलिंग टीम के लिए बड़ी समस्या है।
अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 178/7 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में 92 रन बनाये। उनकी पारी में चार चौके और नौ छक्के शामिल रहे। गुजरात टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 36 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। इसके बाद राहुल तेवतिया ने 15 और राशिद खान ने 10 रन की नाबाद पारियां खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
गेंदबाजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ी समस्या है - आकाश चोपड़ा
टीम ने गेंदबाजी के दौरान कई गलतियां की। खासकर युवा बॉलर्स ने नो बॉल डाले और उसका खामियाजा भुगतना पड़ा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक गेंदबाजी चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोर कड़ी है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
चेन्नई की एक दिक्कत है। गेंदबाजी इस मुकाबले में पूरी तरह से एक्सपोज हो गई। उन्होंने अंबाती रायडू को हटा दिया और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर तुषार देशपांडे को लेकर आए लेकिन उनके पास केवल पांच ही गेंदबाज थे। टीम की गेंदबाजी अच्छी नहीं दिख रही है और ये चेन्नई की सबसे बड़ी दिक्कत है। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आपके पास छठा गेंदबाज होना चाहिए था लेकिन टीम के पास ये ऑप्शन नहीं था।