चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस इस सीजन की खिताबी जीत से महज एक कदम दूर है। 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मैच के बाद स्थिति पूरी तरह से साफ़ हो जाएगी। हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। होम ग्राउंड और घरेलू दर्शकों के सामने खेलने से उनको फायदा होगा। दूसरे क्वालीफायर में गुजरात ने यहाँ मुंबई को हराया था।
धोनी की लीडरशिप इन दोनों ही टीमों के लिए एक बड़ा अंतर कहा जा सकता है। माही पांचवीं बार खिताबी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। हालांकि यह काम इतना आसान बिलकुल नहीं होने वाला है। दोनों टीमों ने यहाँ तक का सफ्ट आय किया है। ऐसे में एक कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा सकती है। जो टीम दबाव झेलकर बेहतर कर गई, जीत उसी की होगी।
संभावित एकादश
Chennai Super Kings
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।
Gujarat Titans
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
पिच और मौसम की जानकारी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिच एकदम सपाट होगी। गेंदबाजों को मेहनत करनी पड़ेगी। स्पिनरों की अहम भूमिका हो सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 200 का स्कोर करना होगा। फाइनल में चेज करते हुए दबाव होता है, ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे इस मैच का टॉस होगा। 7 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू हो जाएगा। इसे टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा डिजिटल में जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर मुकाबले को लाइव देखा जा सकता है।