IPL 2023, DC vs GT: सातवें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम

दिल्ली की टीम को पहली जीत की तलाश है
दिल्ली की टीम को पहली जीत की तलाश है

पहले मैच में जीत का स्वाद चखने के बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) मंगलवार को IPL 2023 के अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेलेगी। दिल्ली की टीम को पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार दिल्ली की टीम घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए गुजरात को पराजित कर जीत दर्ज करना चाहेगी। दिल्ली कैपिटल्स के पास बेहतरीन बल्लेबाज हैं। इनमें कप्तान डेविड वॉर्नर प्रमुख नाम हैं। पृथ्वी शॉ भी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। दिल्ली का टॉप क्रम अगर शानदार शुरुआत करने में सफल रहता है, तो टीम बड़ा स्कोर कर सकती है।

गुजरात से केन विलियमसन चोटिल होकर चले गए हैं लेकिन डेविड मिलर आ गए हैं। डेविड मिलर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की वजह से पिछले मैच का हिस्सा नहीं बने थे। शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या भी टीम में हैं। दोनों टीमें सन्तुलित हैं। ऐसे में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

संभावित एकादश

Delhi Capitals

डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ललित यादव, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार

Gujarat Titans

शुभमन गिल , ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ

पिच और मौसम की जानकारी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी। छोटे मैदान का भी बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा। पहले खेलते हुए 200 रनों का स्कोर बनाने का प्रयास करना चाहिए।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा। टीवी पर इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links

Edited by निरंजन