आईपीएल 2023 का कारवां तीसरे हफ्ते की तरफ बढ़ने को है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को अभी तक अपनी पहली जीत नसीब नहीं हुई है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में कमान संभाल रहे डेविड वॉर्नर टीम से मैच विजयी प्रदर्शन नहीं निकलवा पा रहे हैं और अभी तक सभी चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन को लेकर टीम के सहायक कोच अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा कि टीम ने अभी तक अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेला है।
डेविड वॉर्नर के नेतृत्व में टीम 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सीजन का अपना पांचवां मुकाबला खेलने उतरेगी। यह मुकाबला बेंगलुरु में खेला जायेगा। दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है। वहीं आरसीबी की टीम तीन मैचों में एक में जीत के साथ 2 अंक लेकर सातवें स्थान पर है।
मुकाबले से पहले डीसी के सहायक कोच अजीत अगरकर ने कहा,
उम्मीद है कि हम जीत के करीब पहुंच रहे हैं। पिछले मैच में कुछ गेंदों की बात थी जो किसी भी तरफ जा सकती थीं। हम उतना अच्छा नहीं खेले जितना हम खेल सकते थे। हम जानते हैं कि इस टीम में कितनी गुणवत्ता है। दुर्भाग्य से, हमारा एक्सेक्यूशन उतना अच्छा नहीं रहा है। इसे बदलना हमारे हाथ में है। हमें अपने अगले मैच में एक और मौका मिलेगा। अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं तो यह हमें कुछ अंक दिलाने के लिए पर्याप्त होना चाहिए। हम खिलाड़ियों को उनकी गलतियों को सुधारने में मदद करने की कोशिश कर रहे हैं और जितना संभव हो सके समूह को एकजुट रखने की कोशिश कर रहे हैं।
आरसीबी के खिलाफ चीजों को बेहतर करने पर ध्यान होगा - अजीत अगरकर
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी टीम आरसीबी के खिलाफ उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करेगी जो वो बेहतर कर सकते हैं। अगरकर ने कहा,
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक अच्छी टीम है। उन्होंने पिछली बार भी प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन हम इस बात पर ध्यान केंद्रित करेंगे कि हम दिल्ली कैपिटल्स के रूप में क्या कर सकते हैं। हम जानते हैं कि हम निश्चित रूप से उस दिन किसी को भी हरा सकते हैं और हम यही करने की कोशिश करेंगे।