दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का परफॉर्मेंस इस आईपीएल सीजन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। टीम को लगातार कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा और अब एक बड़ा विवाद भी उनके साथ हुआ है। खबरों के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने महिला के साथ बदतमीजी की है और इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने रात को 10 बजे के बाद होटल में गेस्ट लाने पर पाबंदी लगा दी है।
दिल्ली कैपिटल्स ने इस आईपीएल सीजन अभी तक कुल मिलाकर सात मैच खेले हैं जिसमें से दो मैच जीते हैं और पांच मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें अपने पहले पांच मैचों में लगातार हार मिली थी। टीम के प्लेऑफ में जाने की संभावना काफी मुश्किल है। वहीं इस दौरान कुछ दिन पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों का किट ही गायब हो गया था। इसमें डेविड वॉर्नर का किट भी शामिल था और उनके कई बल्ले चोरी हो गए थे। हालांकि पुलिस ने कुछ सामान को रिकवर कर लिया था।
दिल्ली कैपिटल्स ने जारी की सख्त एडवाइजरी
वहीं अब एक और विवादास्पद मामला टीम में सामने आया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिनों पहले दिल्ली कैपिटल्स की पार्टी के दौरान किसी खिलाड़ी ने महिला के साथ बदतमीजी कर दी थी और इसके बाद फ्रेंचाइजी ने कड़ा एक्शन लिया है और एक सख्त एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के मुताबिक अब होटल रूम में खिलाड़ियों को रात 10 बजे के बाद किसी भी गेस्ट को लाने की इजाजत नहीं होगी। वे होटल के कॉमन एरिया या कैफेटेरिया में जाकर गेस्ट से मुलाकात कर सकते हैं।
फ्रेंचाइजी की तरफ से जारी एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि अगर कोई प्लेयर इसका उल्लंघन करता है तो फिर उसके ऊपर फाइन भी लगाया जा सकता है और उसका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक फैमिली मेंबर्स उस खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ के साथ ट्रैवल कर सकते हैं लेकिन अगर उन्हें होटल रूम में लाना है तो फिर उन्हें पहले फ्रेंचाइजी की परमिशन लेनी होगी।