IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को बताया 'किसी का भाई किसी की जान', शेयर की मजेदार तस्वीर 

Neeraj
Photo Courtesy : Delhi Capitals Instagram
Photo Courtesy : Delhi Capitals Instagram

भारत में लोगों के लिए हमेशा से क्रिकेट और सिनेमा मनोंरजन के दो सबसे बड़े साधन रहे हैं। वहीं, क्रिकेट और बॉलीवुड का भी आपस में काफी गहरा नाता है। इन दिनों सबके भाईजान यानी सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है जो कि कुछ दिन पहले ईद के अवसर पर रिलीज़ हुई थी। सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रेंड चल रहा है और लोग अलग-अलग फेमस लोगों की तस्वीरें शेयर करके, उन्हें किसी का भाई किसी की जान बता रह हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) का एक पोस्ट अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

DC द्वारा साझा किये इस पोस्ट में कुल तीन तस्वीरों को जोड़ा गया है। ऊपर की तरफ वाली तस्वीरों में अक्षर फिल साल्ट (Phil Salt) और रिपल पटेल (Ripal Patel) के साथ हंसी मजाक करते दिखे रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने अक्षर को इन दोनों का भाई बताया है। वही, नीचे वाली तस्वीर में बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर अपनी पत्नी मेहा के साथ दिख रहे हैं और फ्रेंचाइजी ने अक्षर को उनकी जान बताया है।

DC ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

अक्षर भाई क्या चल्ला?

फ्रेंचाइजी द्वारा साझा किये इस पोस्ट पर फैंस के खूब लाइक्स मिल रहे हैं और वो कमेंट करके मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, दिल्ली वालों का अलग ही IPL चल रहा है।

वहीं बात अगर अक्षर पटेल के मौजूदा सत्र में प्रदर्शन की करें, तो वो अभी तक काफी अच्छा रहा है। दिल्ली के उपकप्तान अक्षर ने टूर्नामेंट में सात मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.33 की औसत और 135.82 के स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाये हैं। गेंदबाजी में 29 वर्षीय अक्षर ने छह विकेट भी झटके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now